भगवान परशुराम शोभायात्रा को भव्य बनाने किया जनसंपर्क

भिण्ड, 04 मई। आगामी 11 मई को भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसे भव्य बनाने के गांव गांव जाकर जनसम्पर्क किया जा रहा है। ब्राह्मण महासभा और परशुराम सेना ने सभी से इस शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है। परशुराम सेना व ब्राह्मण महासभा ने रविवार को गांव-गांव जाकर जनसंपर्क किया।
परशुराम सेना के अध्यक्ष देवेश शर्मा के नेतृत्व में पिडौरा, इम्लेहडा, ऐंतहार, जौरी ब्राह्मण, खेरिया थापक, गिजुर्रा, लाडमपुरा, बरोही आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया और सभी से शोभायात्रा में उपस्थित होने की अपील की। इस दौरान देवेश शर्मा, राजमणि शर्मा, मुकेश शर्मा, राहुल थापक, सुनील चौधरी, दीपू दुबे, भूरे दीक्षित, महेन्द्र शर्मा, सूरज बरुआ, मोनू थापक, राजा जोशी, दिनेश स्थापक, आदित्य पुरोहित, अनिल शर्मा, कल्लू पाठक आदि मौजूद रहे।