– अप्राधिकृत रूप से लगे टीन शैडों, अस्थाई रूप से बनी हुई दुकान को हटवाया
– दो अतिरिक्त नवीन तोल कांटे लगवाकर किसानों की समस्या का मौके पर ही किया निराकरण
भिण्ड, 03 मई। एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने आलमपुर मण्डी उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मण्डी परिसर में लगभग चार बीघा क्षेत्रफल में दो व्यापारियों के द्वारा अप्राधिकृत टीन शेड लगाकर बाडा बनाया हुआ है एवं एक 12*10 टीन शेड की संरचना का भी नवीन निर्माण किया गया है। एसडीएम ने मौके पर मण्डी सचिव विजेंद्र सिंह एवं बाबू नरेंद्र सिंह कौरव को बुलाकर इस संबंध में जानकारी लेने पर मंडी सचिव द्वारा कोई भी समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया।
नवीन अस्थाई टीन शेड दुकान निर्माण के संबंध में जानकारी लेने पर बाबू ने बताया कि वह प्रवेश शुल्क हेतु बनाई गई है, तब एसडीएम ने उसकी दुकान निर्माण की विभागीय अनुमति, खर्चा पंजी मांगने पर प्रस्तुत नहीं कर पाने पर मौके पर ही एसडीएम लहार ने जेसीबी मशीन को बुलवाकर अप्राधिकृत रूप से लगे हुए समस्त टीन शैडों, अस्थाई रूप से बनी हुई दुकान को हटवाया गया।
एसडीएम विजय यादव ने कार्य में लापरवाही करने पर बाबू नरेंद्र सिंह कौरव को मण्डी में से तत्काल प्रभाव से हटाकर तहसील में अटैच करने का निर्देश जारी किया। साथ ही मण्डी सचिव के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र कलेक्टर को भेजा है।
एसडीएम ने उपार्जन निरीक्षण में भी दो तोल कांटे तत्काल लगवाए
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने मंडी परिसर आलमपुर में बने उपार्जन केन्द्र पर उपस्थित किसानों से चर्चा की। उन्होंने उपार्जन केन्द्र पर आवश्यकता के आधार पर दो नवीन तोल कांटे तत्काल स्थापित करने के निर्देश समिति प्रभारी को दिए। इस दौरान तहसीलदार दीपक शुक्ला, नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील मुदगल, पटवारी उपस्थित रहे।