भिण्ड, 03 मई। भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष में शुक्रवार को निर्धारित समय पर मालनपुर में भव्य चल समारोह गाजे-बाजे के साथ निकाला गया। जिसमें सभी समुदाय के लोग ने बढकर चल समारोह में भाग लिया। जो परशुराम मंदिर बडे हनुमान चौराहे से भगवान की प्रतिमा ट्रैक्टरों पर रखकर सुंदर तरीके से भगवान को रथ पर रखकर झांकी सजाकर बैण्डबाजे के साथ विभिन्न रास्तों में चलकर महिला पुरुषों बच्चों ने चल समारोह नेशनल हाईवे 719 से होते हुए ग्राम मालनपुर की गलियों में पैदल चलकर भगवान परशुराम के जयकारों से गुंजायमान हुआ।
चल समारोह सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ और मालनपुर क्षेत्र के गांव में गालियों चल समारोह की ध्वनि सुनाई दी ज्ञात रहे संतो के अनुसार भगवान परशुराम ऋषि जन्मदिन माता रेणुका के पुत्र थे इनका जन्म प्रदोष काल में हुआ जन्म के समय इनका नाम राम रखा गया था भगवान शंकर को भक्ति से अपनी तपस्या से शिव को प्रसन्न किया तो भगवान शिव ने इन्हें परशु अस्त्र प्रदान किया जिससे उनका नाम परशुराम हो गया संसार के आठ शक्तियों है अजर अमर है उनमें परशुराम जी भी आज तक अमर हैं ऐसे भगवान परशुराम के जन्म उत्सव पर मालनपुर में संप्रदाय द्वारा विशाल चल समारोह निकाला गया 9 बजे से 12 बजे दोपहर तक चला उसके बाद विचार गोष्ठी का कार्यक्रम में भगवान परशुराम जी के विचारों पर ग्वालियर मुरैना डबरा भिण्ड में गांव वालों एवं स्थानीय लोगों ने अपने-अपने विचार रखे।
चल समारोह में माधव शास्त्री उर्फ मानसिंह शर्मा जिला उपाध्यक्ष ब्राह्मण महासभा, सुरेंद्र कांकर, धनंजय शर्मा, ठेकेदार लक्ष्मी नारायण शर्मा, मुकेश श्रुतिय, रमेश गौड, दिनेश गौड, धर्मवीर शर्मा, संजीव शर्मा, चतुरी प्रसाद गौड, केदार शर्मा, विष्णु नेता, राधाकृष्ण दीक्षित, बृजेश शर्मा, गुरु शर्मा, बृजमोहन शर्मा, मनोज शर्मा, कमलेश शर्मा, काकोरिया, कमल किशोर शास्त्री, प्रमोद शर्मा उर्फ पुरुषोत्तम काकोरिया, बिष्णु शर्मा उर्फ बंटी अन्य भगवान के भक्त उपस्थित रहे।