बाल संस्कार शिविर व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला : बीईओ

– भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड के बाल संस्कार का तृतीय दिवस

भिण्ड, 03 मई। बालकों को संस्कारबार बनाने में मुख्य तीन चीज हैं परिवार, पाठशाला और समाज। आज तीनों की स्थिति बडी दयनीय और चिंताजनक होती जा रही है। जहां नवीन पीढी भटक रही है, वहीं भारत विकास परिषद जैसी संस्थाएं हमारे बच्चों को समाज के प्रति संस्कार युक्त नैतिकशिक्षा, भारतीय संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से सामाजिक दिशा देने का काम कर रही है। यह बात मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केजी शर्मा ने भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा 17 बटालियन मां निरजना देवी मन्दिर परिसर इटावा रोड पर चल रहे बाल संस्कार शिविर के तृतीय दिवस पर कहे।
उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड बेहतर कार्य कर रही है। संस्कारों से ही मनुष्य में श्रेष्ठ बनता है। बाल संस्कार शिविर से न केवल बाल पीढी संस्कारित होगी बल्कि उन बालकों के माध्यम से उनके परिवार का वातावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पडेगा। परिवार निर्माण में बालक भी अपने माता-पिता के सहयोगी बनेंगे।
प्राचार्य अरविंद पुरोहित ने कहा कि हमारे कर्तव्य तभी पूरे होंगे जब हमारा शरीर, दिमाग, मन, आत्मा स्वस्थ होगी। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें उसे स्वच्छ रखना पडेगा और अपने दैनिक जीवन की दिनचर्या को व्यवस्थित करना होगा। शुद्ध भोजन करना चाहिए। मन, दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए हमें अच्छी-अच्छी बातें सीखनी होगी, जिसके लिए अच्छी- अच्छी पुस्तक पढनी होगी और अपने मन को अच्छा रखने के लिए झूठ नहीं बोलना, अच्छा सुनना, अच्छा देखना होगा। हम अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर कार्य करें। जीवन में बहुत संघर्ष होते हैं, ऐसे में यह बाल संस्कार शिविर हमें आगे बढाने के लिए ऊर्जा प्रदान करेंगे।
बच्चों को खेल-खेल में रोचक तरीके से स्वस्थ रहने की कला, ध्यान, प्राणायाम, गुरु एवं माता-पिता की आज्ञा पालन एवं अनुशासन, महापुरुषों की जीवनी, प्रेरणाप्रद संस्मरण, बाल नीति कथाएं, जीवन जीने की कला, विविध प्रयोग, मनोरंजक खेल आदि सिखाए गए, बच्चों ने इत्यादि गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। शिविर में बच्चों से देशभक्ति से जुडे प्रश्नों के साथ-साथ महाभारत, रामायण जैसे धार्मिक ग्रंथों पर आधारित सवाल पूछे गए, जिनका बच्चों ने बढ-चढकर जवाब दिया। बाल संस्कार शिविर में बीईओ केजी शर्मा एवं अरविंद पुरोहित ने शिविर में उपस्थित सभी बच्चों को ज्योमेट्री बॉक्स, चौकलेट वितरित कीं एवं अंत में पौष्टिक आहार के साथ शिविर को विश्राम दिया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, शाखा सचिव राजमणि शर्मा, कमलेश सैंथिया, संजीव गुप्ता, शाखा कोषाध्यक्ष रेखा भदौरिया एवं बाल संस्कार शिविर की संयोजक रेखा शुक्ला, आशीष उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।