-अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर में कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 01 मई। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस एक मई का कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर की इंचार्ज बीके ज्योति (जूली दीदी) ने कहा कि पूरी दुनिया में श्रमिकगण और मालिक के बीच एक बहुत बडी खाई बनी हुई है। सारा कार्य करने वाले श्रमिकगण होते हैं, जितनी बडी-बडी बिल्डिंग्स बनी हैं पूरी दुनिया में जितनी भी चकाचौंधी हैं, रौनक हैं उन सब का श्रेय श्रमिकगणों को ही जाना चाहिए। लेकिन श्रमिकों को कोई पूछता नहीं है, मालिक भी यही कहता है यह देखो यह मैंने बनवाया है। यह मेरी बनवाई हुई है, लेकिन कहीं पर भी श्रमिक लोगों का कोई नाम नहीं आता है। श्रमिकगणों को भी ऐसी परिस्थितियों में भी किसी तरह के अपने अंदर में हीनभावना ना रखते हुए, बडी खुशी-खुशी अपना जो भी कार्य है वह करना चाहिए। क्योंकि हम काम भी कर रहे हैं और अपनी खुशी मालिकों की वजह से खो दें, और मन मार के काम करें तो यह कोई समझदारी नहीं है, काम तो करना ही है, लेकिन मन मार के काम करने से हमारा स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। खुशी भी गायब हो जाएगी और थकावट भी ज्यादा होने लगेगी। इसलिए मालिकों के बीच की जो भी बात हो उसकी परवाह को छोडकर हमें जो भी कार्य करना है वह करें और जो भी हमारी रोज की आमदनी है उसका अच्छे से पूरी तरह भरपूर उपयोग करें।
उन्होंने कहा कि कई श्रमिक अपने पैसे कई बुराइयों में भी खर्च कर देते हैं जैसे कि बीडी, सिगरेट, तंबाकू, शराब इत्यादि। इन सब चीजों में जितनी कमाई की है उसका बहुत बडा हिस्सा इन चीजों में खर्च कर देते हैं। ऐसे ना हो इसका भी बहुत ख्याल रखना चाहिए। कई श्रमिक लोग अपने बच्चों का सही लालन-पालन तक नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थितियों से अपने आप को, अपने परिवार को बचाना चाहिए। बच्चों की अच्छे से लिखाई-पढाई कर आगे बढते रहेंगे, तो इसी श्रम से एक दिन आपके बच्चे कहीं न कहीं कम्पनी का मालिक बनकर आपका, आपके परिवार का, समाज का, राष्ट्र का नाम रोशन कर देंगे। बशर्त है कि हमारी सोच सदा सकारात्मक रहे, नकारात्मकता हमारे अंदर बिल्कुल आने न पाए। ब्रह्माकुमार महेश भाई ने आए हुए सभी श्रमिकों को परमात्मा का ध्यान कराया और सच्ची मन की शांति कैसे मिले इसकी विधि बताई।
मैहर से पधारी ब्रह्माकुमारी मीरा बहन ने सभी का अभिवादन किया और आत्मा परमात्मा का परिचय दिया। रामबाबू यादव ने कहा कि थोडा सा समय परमात्मा के ज्ञान के लिए वश्यक निकाले। पूर्व इंजीनियर टीडी वर्मा ने भी श्रमिकों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की और उन्होंने अपने अनुभव बताएं क्योंकि उनका जीवन श्रमिकों के साथ बहुत गुजारा है और उन्होंने कहा कि मैं सदा उनका साथ दिया है और उनको आने वाले भविष्य के लिए सदा सचेत किया है आज भी मैं यही कहूंगा अपने चिंताओं से दूर रहें और भविष्य को अच्छा बनाएं। कार्यक्रम में प्रीति, प्रसाद, महेश, सुनील, संतोष, जानकी, लता मौजूद रहे। अंत में श्रमिकों को पानी की बोतल और साफा देकर सम्मान किया गया।