भिण्ड, 01 मई। 11 मई को होने वाले भगवान परशुराम चल समारोह कार्यक्रम के लिए 1008 कमलेश पुरी महाराज मेहरा धाम को शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही रौन, मिहोना, लहार, मछरिया में भी जनसंपर्क कर सकल सनातन समाज को शोभायात्रा में शामिल होने के लिए ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष सतीश जोशी व परशुराम सेना जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा व समाजसेवी बाबा भगवानदास सेंथिया सहित कई विप्रजनों ने भगवान परशुराम चल यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
पुण्यतिथि पर स्व. हरज्ञान सिंह बौहरे को दी श्रद्धांजलि
भिण्ड। अटेर के पूर्व विधायक स्व. हरज्ञान सिंह बौहरे की 44वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं निराश्रित भवन में निवासरत वृद्धजनों को भोजन परोस कर खाना खिलाया गया।
इस अवसर पर बीके बौहरे ने कहा कि स्व. दादाजी हरज्ञान सिंह बौहरे समाजवादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ थे। उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोडकर राजनीति में प्रवेश किया और अटेर का विधानसभा में विधायक बनकर प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने हमेशा राजनीति में गरीब एवं मजदूर की मदद की एवं आजादी के बाद उन्होंने चंबल अंचल में समाजवादी विचारधारा को स्थापित किया और उनका संपूर्ण जीवन जनता की सेवा में बीता। युवा नेता आशीष बौहरे ने कहा कि स्व. दादाजी हरज्ञान सिंह बौहरे ने हमेशा सच एवं मेहनत के पथ पर चलने की राजनीति की है , ऐसे नेता आजकल की राजनीति में नहीं है, इसलिए आज के युवाओं को उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। इस अवसर पर धर्मेन्द्र तिवारी, सौरभ बौहरे, विकास शर्मा, विकास पुरोहित, राममोहन तिवारी, विवेक मिश्रा, गिर्राज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।