ब्राह्मण समाज पदाधिकारियों ने घायल लोगों से की मुलाकात

-परशुराम सेना के अध्यक्ष ने की घायलों से मुलाकात, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

भिण्ड, 01 मई। विगत दिवस गोरमी में परशुराम जन्मोत्सव पर उपद्रवियों द्वारा किए गए उपद्रव में घायल हुए विप्र बंधुओं का हाल जानने ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष सतीश जोशी और परशुराम सेना के अध्यक्ष देवेश शर्मा पदाधिकारियों के साथ पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया।
इस दौरान परशुराम सेना अध्यक्ष ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व व गंदी मानसिकता के लोग गंदी राजनीति के चलते सामाजिक सौहार्द बिगाडने के लिए घटिया काम कर रहे हैं। हमें पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है ऐसे घटिया लोगों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। उन्होंने इस घटना में घायल युवाओं को उचित मदद का भरोसा दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष ने कडे शब्दों में इस घटना की निंदा की साथ ही प्रशासन व पुलिस से सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई की गुजारिश की, जो भविष्य के लिए नजीर पेश करे। इस दौरान उनके साथ दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।