चोरी के दो मोबाइल सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार

ग्वालियर, 30 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरों को पकडने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। जिसके अनुक्रम में एएसपी श्रीकृष्णलाल चंदानी ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में हुईचोरी व नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर ने थाना बल की एक टीम को अपराध क्र.163/25 धारा 305 बीएनएस के प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु लगाया। दौराने विवेचना पुलिस टीम ने उक्त प्रकरण में संदेही युवक की तलाश उटीला स्थित उसके घर पर की तो वह घर पर नहीं मिला, जिसकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। 27 अप्रैल को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त प्रकरण का संदेही चार शहर का नाका कलारी के पास खडा हुआ है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने चार शहर का नाका हजीरा पर जाकर देखा तो कलारी के पास मुखबिर के बताए हुलिए का एक संदिग्ध व्यक्ति खडा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया। नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम उटीला जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। संदेही से उक्त चोरी के प्रकरण में गहनता से पूछताछ की तो उसने फरियादी के चाचा के साथ मिलकर उसके घर से दो मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। जिसे उसने अपने घर पर छुपाकर रखना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गए आरोपी को थाना हजीरा के अपराध सदर में गिरफ्तार कर उसके दूसरे साथी की तलाश उसके निवास सब्जी मण्डी पुल के पास बिरला नगर पर की गई तो आरोपी अपने घर के बाहर खडा मिला, जिसे पुलिस टीम ने हिरासत में लियाा। पुलिस टीम ने सोमवार को पकडे गए उटीला निवासी आरोपी की निशादेही पर ग्राम सिंगवारी मालनपुर जिला भिण्ड में उसके माता-पिता के घर से चोरी के मोबाइल को विधिवत जब्त किया। आरोपियों में से उटीला निवासी आरोपी के खिलाफ थाना बेहट, हस्तिनापुर व हजीरा में मारपीट, एससी/ एसटी एक्ट, चोरी तथा आम्र्स एक्ट के सात प्रकरण पंजीबद्ध हैं तथा आरोपी चाचा के खिलाफ थाना जीआरपी, हजीरा, इंदरगंज, पुरानी छावनी में मारपीट, जुआ, आबकारी एवं चोरी के छह प्रकरण पंजीबद्ध हैं। ज्ञात रहे कि फरियादी प्रतीक सिंह राजपूत निवासी चंदनपुरा बिरला नगर हजीरा ग्वालियर ने थाने में शिकायत की कि 27 अप्रैल की रात वह पढाई करके सो गया था, सुबह करीब नौ बजे मेरे चाचा ने मुझे जगाया और बोले तेरा फोन कहां पर है, मैंने देखा तो मेरे दोनों फोन घर पर नहीं मिले। सुबह घर पर मुझसे मिलने मेरा दोस्त आया था, मुझे संदेह है कि मेरे उक्त दोनों मोबाइल को वह चोरी करके ले गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक अनिल गुप्ता, आरक्षक करन चौरसिया, विजयशंकर राठौर की सराहनीय भूमिका रही।