सरस्वती शिशु मन्दिर में समर कैम्प का आयोजन एक मई से

भिण्ड, 28 अप्रैल। आगामी एक से 15 मई तक एक विशेष समर कैम्प का आयोजन शहर के इटावा रोड स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में किया जा रहा है। इस समर कैम्प में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध प्रकार की रचनात्मक एवं मनोरंजक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। कैम्प सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रहेगा।
विद्यालय के प्राचार्य चन्द्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस समर कैम्प में बच्चों को अपनी रुचियों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में सीखने का अवसर मिलेगा, जिससे वे आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और रचनात्मकता के गुण विकसित कर सकेंगे। समर कैम्प के अंतर्गत ब्यूटी वैलनेस, मेहंदी, डांस, स्विमिंग तथा आर्ट एण्ड क्राफ्ट जैसी रोचक गतिविधियों का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाएगा। कैम्प का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना एवं उनकी रचनात्मक क्षमताओं को विकसित करना है। अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों का पंजीयन करवाकर इस अवसर का लाभ उठाएं।