बजरंग भक्त मण्डल ने की गौ सेवा

ग्वालियर, 27 अप्रैल। बजरंग भक्त मंडल द्वारा वैशाख की अमावस्या पर 800 किलो हरे चारे की सेवा रविवार को की गई।
मंडल के अध्यक्ष आशीष मंगल ने बताया कि गौसेवा के उपरांत मंडल के सक्रिय सदस्य पुनेश पाल के पुत्र के जन्मदिन पर नारायण वृद्ध आश्रम में पोहा जलेबी की मानव सेवा की गई। साथ ही गौ माता के लिये पानी की टंकियों भी तैयार करवाई जाकर शहर के विभिन्न स्थानों पर टंकिया को रखवाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। सेवा में सचिव राकेश मंगल, उपाध्यक्ष अमन गर्ग, सहसचिव नमन अवस्थी, हरीश अग्रवाल, रामकिशोर मंगल, दीपक शर्मा, अंकित गोयल, संतोष शिवहरे, राजीव जादौन, सुशील कुशवाह, राकेश बंसल, अक्षत पाल, कुशल मंगल आदि सदस्य उपस्थित थे।