गणेश-लक्ष्मी पूजन कर हर्षोल्लास से मनाया दीपोत्सव का त्योहार

घर-घर बनी रंगोली, लक्ष्मी पूजन के बाद जमकर चलाए पटाखे

भिण्ड, 04 नवम्बर। अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होने का संदेश देने वाला दीपों का त्योहार दीपवली जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। युवतियों ने अपने-अपने घरों के दरबाजों एवं आंगन में रंगोली बनाई और गणेश लक्ष्मी के पूजन के बाद बड़े, बच्चे, युवक एवं युवतियों ने पटाके चलाकर हर्षोल्लास से त्योहार मनाया। लोगों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी।


दीपावली पर शहर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का कड़ा पहरा रहा। जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे। शहरवासी सुबह से ही लक्ष्मीजी के पूजन के लिए अपनी दुकानों, मकानों की सफाई करते देखे गए। सुबह से ही शहर में ठेले वाले आम के पत्ते, माला, दिए आदि लेकर बेचने के लिए दुकानें लगाकर खड़े हो गए थे। लोगों ने पत्ते, फूल आदि खरीदकर दुकानों, मकानों पर सजाए। शाम को लोगों ने अपनी दुकानों, मकानों और ऑफिसों में लक्ष्मी जी का पूजन पूरे विधि विधान से किया।


दीपावली पर सुबह से ही लोगों की भीड़ बाजारों में देखी गई। सबसे ज्यादा भीड़ मिठाई, ड्राय फ्रूट, फलों के ठेले पर रही। लोगों ने इनकी खूब खरीददारी की। इसके अलावा आतिशबाजी बाजार में भी जमकर खरीददारी हुई। दीपावली पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। इसके अलावा लोगों ने एसएमएस, फोन से भी एक-दूसरे को बधाई दी। उधर दीपावली पर शहर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे। बाजार के अंदर आने-जाने वाले बड़े वाहनों को पहले ही रोक दिया गया था। पुलिस ने खरीददारों की लंबी भीड़ को देखते हुए शहरभर में कड़ा पहरा लगा रखा। साथ ही गश्त भी बढ़ाई थी। कुल मिलाकर दीपावली पर आज पूरा शहर रोशनी से जगमगा रहा था।

देर शाम तक बाजर में रही भीड़

उधर बाजारों में खरीददारों की भीड़ के कारण समूचे शहर में जाम की स्थिति रही। जाम का असर सबसे ज्यादा ह्रदय स्थल परेड चौराहा, सदर बाजार, बतासा बाजार, बजरिया एवं गांधी मार्केट में देखा गया। यहां दीपावली पूजन सामग्री, साज सज्जा का सामान खरीदने वालों का जमावड़ा लगा रहा, जिससे जाने आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मिष्ठान भण्डारों पर उमड़ी भीड़

दीपावली के लिए बाजार में मिठाई की दुकानों पर लोगों की कतारें देखी गईं। इसके अलावा लोगों ने खील बतासे खिलौने, घर की सजावट से संबंधित सामान, फूल, फल और बिजली की मालाओं की खरीदारी की। एक मिष्ठान भण्डार के संचालक ने बताया कि ग्राहकों ने मोतीचूर के लड्डू, मिल्क केक, मूंग की बर्फी, बेसन की बर्फी, बालूशाही, चॉकलेट बर्फी, कलाकंद, सोन पपड़ी आदि की अच्छी मांग रही।

गोवर्धन पूजा आज

दीपावली के अगले रोज आज पड़वा के दिन गोवर्धन पूजा या अन्नकूट उत्सव घर-घर एवं कहीं-कहीं सामूहिक रूप से मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार गोवर्धन पर्वत या गिर्राज पर्वत को भगवान कृष्ण ने अपनी कनिष्ठ उंगली से ऊपर उठाकर इन्द्र के प्रकोप के चलते हुई भारी बारिश से बृजवासियों की जान बचाई थी। वहीं से गोवर्धन पूजा का आरंभ हुआ।

रघुनाथजी मन्दिर खनेता में अन्नकूट महोत्सव आज

गोवर्धन पूजन के अवसर पर रघुनाथ जी मन्दिर विजयराम धाम खनेता गोहद में अन्नकूट महोत्सव 2021 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 56 प्रकार के भोग श्री रघुनाथ जी भगवान को लगाए जाएंगे।श्री विजयराम धाम खनेता के महंत महाण्डलेश्वर आचार्य श्री रामभूषण दासजी महाराज से जानकारी देते हुए पांच नवंबर दिन शुक्रवार को प्रति वर्ष की भांति श्री रघुनाथ जी मन्दिर खनेता में अन्नकूट महोत्सव 2021 का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी श्रृद्धालुओं एवं शिष्यगणों से कहा कि श्री विजयराम धाम खनेता गोहद में पधारकर श्री रघुनाथ जी भगवान के 56 भोग के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।

भाई दूज कल

भाई दूज का त्योहार देशभर में कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को छह नवंबर यानी शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें व्रत, पूजा और कथा आदि करके भाई की लंबी आयु और समृद्धि की कामना करते हुए उसको तिलक लगाती हैं। इसके बदले भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए तोहफा देता है।