एक मई को जिले में 100 स्थानों पर मानाया जाएगा मजदूर दिवस : सीटू

– 20 मई की राष्ट्रीय हडताल की तैयारी शुरू

भिण्ड, 22 अप्रैल। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस एक मई की तैयारी को लेकर सेंटर ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियन सीटू जिला कमेटी भिण्ड की बैठक जिला अध्यक्ष विनोद सुमन की अध्यक्षता में लोकनिर्माण विभाग मन्दिर भिण्ड पर आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर भिण्ड जिला में 100 स्थानों पर सीटू का झण्डा फहराया जाएगा।
सीटू के जिला कोषाध्यक्ष उदय सिंह श्रीवास ने बताया कि पूर्वजों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर कार्य स्थलों पर 8 घण्टे काम के निर्धारित सरकारों से कराये थे। भारत में अंग्रेजों से 1926 में 8 घण्टे काम का कानून बनवाया था। भाजपा मोदी सरकार इस कानून को खत्म कर एक सप्ताह में कार्य दिवस 6 से घटाकर 5 दिन करना चाहती है और काम के घण्टे 48 से बढाकर 60 करना चाहती है, जिससे श्रमिक कर्मचारियों का शोषण और बढ़ेगा।
सीटू जिला उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया एक तरफ भाजपा मोदी सरकार ने मजदूरों कर्मचारियों के हितैषी 44 श्रम कानूनों को हटाकर 4 श्रम संहिताओं को लेकर आई है, जो कारखाने मालिकों और सरकारों की हितैषी है। आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन सीटू की जिलाध्यक्ष साधना भदौरिया ने कहा कि मप्र में कर्मचारियों श्रमिकों के वेतन मानदेय बढोतरी के लिए आदेश फरवरी 2025 में हुआ। अप्रैल 2024 से लागू होना है लेकिन न एरियर का भुगतान किया जा रहा है और न बढी हुई दरों से वेतन मानदेय मिल रहा है। सीटू के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि देश में सीटू सहित 9 राष्ट्रीय श्रमिक संगठनों 105 स्वतंत्र राष्ट्रीय फैडरेशन ने मिलकर, भाजपा सरकार की मजदूर कर्मचारियों एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 20 मई को एक दिवसीय काम बंद हडताल करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि भिण्ड जिले में भी 20 मई की राष्ट्रीय हडताल की तैयारी, एक मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस से शुरू हो जाएगी। 11 मई को संयुक्त श्रमिक संगठनों का कन्वेंशन होगा, जिसे राज्य स्तरीय नेतागण संबोधित करेंगे, भिण्ड जिला में मजदूर दिवस 100 स्थानों पर मानाने का निर्णय लिया है। बैठक में विनोद सुमन, अनिल दौनेरिया, नरेन्द्र सिंह सेंगर, रामचन्द्र भदौरिया, अशोक शर्मा, साधना भदौरिया, रेखा श्रीवास्तव, किशन सिंह भदौरिया, अनीता कौशल, श्रीकृष्ण वाल्मीकि, पंकज भारद्वाज, कमलेश अटल, महेन्द्र सिंह भदौरिया, देवदत्त शर्मा, रविकांत चतुर्वेदी, अशोक भदौरिया, भागीरथ धाकरे, जगवीर सिंह, राजू भदौरिया सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।