भिण्ड, 22 अप्रैल। गोलंबर तिराहा गोहद पर माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं मप्र किसान सभा के संयुक्त आह्वान पर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू हो चुका है। जो 23 अप्रैल तक चलेगा।
पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सैकडों लोग गोहद गोलंबर पर टेंट लगाकर घेरा डालकर बैठ गए हैं। वहीं भोजन पकाएंगे तथा आंदोलनकारी रात डेरे पर ही गुजारेंगे। टेंट में किसान सभा का बैनर लगाया गया है, झण्डे लगाए गए हैं, जिसमें बिजली संकट दूर करने पट्टे धाारियों को कब्जा, गप्पू के साथ धोखाधडी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, गुण्डों से प्लाटों की मुक्ति, भूमाफियाओं द्वारा हथियाई गई अवैध जमीन की मुक्ति, आवारा पशुओं पर रोक, पेयजल संकट, बैक बोर्ड कानून वापस लेने, मालनपुर के उजाडे गए लोगों को बसाने, लाडली बहना योजना में तीन हजार रुपए देने, खोदी गई सडकों की मरम्मत आदि की मांग आंदोलनकारी कर रहे हैं।
इस मौके पर हुई सभा को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, किसान सभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, मालनपुर के किसान नेता वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, नौजवान सभा नेता भूपेन्द्र सिंह गुर्जर इत्यादि ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इस दौरान महिला समिति नेता शोभा माहौर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुड्ीबाई माहौर, गंगाप्रसाद माहौर, मुन्नालाल कुशवाह, जयसिंह माहौर, जगदीश माहौर, सुनील माहौर, भारत माहौर, हरनारायण माहौर, लाखन बाथम, सरोज श्रीवास, भारती प्रजापति, हरीशंकर माहौर, बल्ली बाथम, पवन बाथम, नरसिंह कुशवाह, गिरिशा गप्पू आदि लोग डेरा घेरा आंदोलन पर उपस्थित रहे।