फायर कर ग्रामीण का अपहरण करने वाले 6 आरोपी दबोचे, अपहृत को कराया मुक्त

भिण्ड, 19 अप्रैल। रौन थाना पुलिस ने क्षेत्र के मेहदा गांव में हवाई फायर कर दहशत फैलाने तथा गांव के बीच से ग्रामीण का अपहरण करने वाले आरोपियों के कब्जे से अपहृत सुजान बघेल को 24 घण्टे में मुक्त करा लिया। साथ ही मामले के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम मेहदा में गुरुवार को रात्रि 9 बजे एक लाल रंग की आई-20 कार से अज्ञात 7 आरोपी सरेराह आकर कट्टों से फायर करते हुए गांव मेहदा में दहशत का माहौल बनाया एवं ग्रामीण सुजान बघेल को उसके घर के दरबाजे से उठा कर अपहरण कर लिया। जिस पर थाना रौन में अपराध क्र.76/25 धारा 140(3), 125,115 (2) बीएनएस, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना से गांव व आसपास के माहौल मे दहशत का माहौल बन गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना प्रभारी रौन निरीक्षक आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीगणों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने एवं अपहृत को मुक्त कराने हेतु निर्देशित किया। गठित टीम ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर से बीहड का इलाका कौध की मडैयन से अपहृत सुजान सिंह बघेल को आरोपीगण के कब्जे से मुक्त कराया एवं छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर के तीन देशी कट्टे, 12 जिन्दा राउण्ड एवं एक आई-20 कार क्र. डी.एल.08 सी.ए.एम.6625 जब्त की है।