सुरक्षा और सौर्हाद से मानएं दीपावली पर्व, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क अवश्य लगाएं

भिण्ड, 03 नवम्बर। देशभर में दीपावली पर्व से बाजारों में चहल-पहल और भीड़ बढ़ती जा रही है। जबकि दुनियाभर में कोरोना के मामलों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस हेतु स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना महामारी की तीसरी लहर अभी एक बड़ी चिंता का विषय है। इस लिए अपने स्वास्थ्य से समझौता किए बिना दीपावली मनाने के लिए उचित सावधानी बरतना अनिवार्य है। दीपावली पावन पर्व पर डॉ. अनिल गोयल, सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय डॉ. एसके व्यास, जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. देवश शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. डीके शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी जिला-भिण्ड ने संपूर्ण जिले-वासियों को दीपवाली शुभकामनां दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने जानकारी देते बताया कि दीपावली के लिए खरीदारी करना हो या त्योहार मनाना सभी लोगों को सदैव सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। दीपावली पर बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कोरोना से सुरक्षित रहा जा सकता है। कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। एहतियाती उपयों में मास्क लगाना भी सबसे आवश्यक है। यह न सिर्फ आपको कोरोना से सुरक्षित रखेगा साथ ही पटाखों से निकलने वाले धुंए से होने वाले खतरे को भी कम करने में सहायता करेगा। बहार जाते समय एवं त्योहार मनाते समय हमेशा मास्क का उपयोग किया जाना चाहिए। कोरोना के इस दौर में सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीनेशन सबसे आवश्यक है। जो लोग अभी तक कोविड-19 के प्रथम अथवा द्वितीय डोज से वंचित है वे शीघ्र से शीघ्र वैक्सीनेशन कराएं। ताकि आने वाले शीत कालीन समय वे अपने आप एवं अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें। अत: डॉ. मिश्रा ने जिले की आम जनता को पूर्व में ही दीपावली की शुभकामना देते हुए सभी की मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की है।