मेहगांव में हर्षोल्लास से मनाई गई डॉ. बीआर अम्बेडकर की जयंती

– कांग्रेस नेता चौधरी ने आश्रम में बैठने के लिए भेंट की 10 कुर्सियां

भिण्ड, 14 अप्रैल। भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के मौके पर मेहगांव में हर्षोल्लास पूर्वक जुलूस निकाला गया, जो की वार्ड क्र.15 हरिजन बस्ती में स्थित मन्दिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग दशहरा रोड, बघेल मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, मस्जिद वाली गली, हाट बाजार, मोती माता रोड, हनुमान रोड, जवाहर कॉलोनी, जनपद पंचायत के अलावा ग्वालियर मुरैना तिराहा, भिण्ड रोड होते हुए गल्ला मण्डी प्रांगण में स्थित अंबेडकर आश्रम मैदान पहुंचकर समापन किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में हरिजन समाज के युवा के अलावा समाज के प्रबुद्ध जन और मेहगांव क्षेत्र के कई नेता उपस्थित रहे।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव प्रमोद चौधरी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं इस आयोजन से पूर्व महाशिवरात्रि के मौके पर मेला प्रांगण स्थित अंबेडकर आश्रम में बैठने हेतु ग्राउण्ड के लिए 10 बडी कुर्सियों की घोषणा की गई थी जो कि आज पूरी की गई।