भिण्ड, 14 अप्रैल। भारत रतन बौद्ध सत्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पुरानी बस्ती भिण्ड स्थित बाल्मीकि बस्ती में धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर राज्यमंत्री सफाई कामगार आयोग के पूर्व सदस्य सुनील वाल्मीकि ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने दुनिया का सबसे अच्छा संविधान दिया, बाबा साहब ने कहा कि शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो, देश विकास की ओर जाएगा दलित वंचित पिछडा समाज। समाज को संविधान में विशेष सुविधाएं प्रदान कीं। जिसमें समता मूलक समाज, स्वतंत्रता, बंधुता, समरसता, नारी को सम्मान, पर्दा प्रथा, महिला आरक्षण एवं मजदूरों को 12 घंटे की जगह आठ घण्टे काम। इस अवसर पर अशोक वाल्मीकि, राजूल सिंह, पातीराम शाक्य, योगेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।