देश में स्वतंत्रता, समानता और संप्रभुता की भावना को डॉ. अंबेडकर ने जगाया : बंसल

भिण्ड, 14 अप्रैल। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, नेहरु युवा केन्द्र संगठन जिला भिण्ड के अंतर्गत वाटर वक्र्स सुभाष चंद्र बोस यूथ क्लब द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर मार्केट सब्जी मंडी में किया गया। जिसमें वहां के स्थानीय लोगों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद बंसल एवं अध्यक्षता दिनेश पवैया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामअवतार कौशल, सुनील कौशल, बच्चूलाल आदि शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके पश्चात अतिथियों का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वी जयंती के उपलक्ष्य में अतिथियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि प्रमोद बंसल ने कहा कि भारत के इतिहास में कुछ ऐसे महान लोग हुए हैं, जिन्होंने समाज की दिशा और दशा को पूरी तरह बदल दिया। डॉ. भीमराव अंबेडकर ऐसा ही एक नाम हैं, जिनका जीवन भारत में समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की भावना को समर्पित था। उनके सम्मान और याद में 14 अप्रैल को पूरे देश में अंबेडकर जयंती को धूमधाम से मनाया जाता है। यह केवल एक व्यक्ति की जयंती नहीं, बल्कि एक आंदोलन की याद है। कार्यक्रम में अध्यक्ष भूपेन्द्र उपाध्याय, सचिव हरेन्द्र श्रीवास और मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।
इसी क्रम में भीम नगर युवा मंडल द्वारा भीम नगर में अम्बेडकर चौराहा पर अंबेडकर की मूर्ति की साफ सफाई और माल्यार्पण पूजन का कार्यक्रम किया गया। इसमें भीम नगर युवा मंडल के अध्यक्ष नीरज गर्ग एवं अन्य सदस्य मजूद रहे। सर्वप्रथम सभी युवा सदस्यों ने मूर्ति के आस-पास झाडू लगाकर साफ सफाई किया। इसके उपरांत अम्बेडकर की मूर्ति को साफ किया गया। इस कार्य में भीम नगर के युवाओं ने भी सहयोग किया। इसके उपरांत सभी ने बारी-बारी मूर्ति का माल्यार्पण कर बाबा साहेब को याद किया। अध्यक्ष नीरज गर्ग ने कहा कि बाबा साहेब ने सभी को समानता का अधिकार देने के साथ-साथ कुछ कर्तव्य भी बताए हैं। जिनका पालन हम युवाओं को आगे आकर करना चाहिए। अंत में सभी सदस्यों और युवाओ को जलपान कराकर धन्यवाद ज्ञापित किया।