डॉ. अंबेडकर की जयंती पर मालनपुर में निकला चल समारोह

भिण्ड, 14 अप्रैल। भारत के इतिहास में जन्मे कई सारे महापुरुषों में से एक बडा नाम है बाबा साहब भीमाराव अंबेडकर का। जिन्होंने समाज, शिक्षा, राजनीति और न्याय व्यवस्था की दिशा में कई बदलाव किए। डॉ. भीमराव अंबेडकर ऐसे ही एक महान विचारक, समाज सुधारक, और संविधान निर्माता थे, जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। हर वर्ष 14 अप्रैल को पूरे भारत में अंबेडकर जयंती मनाई जाती है। उनको याद नगर परिषद मालनपुर में संविधान निर्माता समाज सुधारक, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाई गई कार्यक्रम का आयोजन रेन बसेरा में किया गया। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
सभी हरिराम चौराहे से शुरुआत कर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नगर में मुख्य मार्गों से होते हुए चल समारोह निकाला। इसकी शुरुआत हरिराम कुईया से होते हुए लेहचुरापुरा से निकलती हुई मालनपुर सब्जी मंडी से होकर हरिराम की कुईया पर जाकर समापन किया गया। बता दें कि इस यात्रा में मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और यात्रा शांति पूर्वक संपन्न हुई।