धनुश वंशीय समाज सेवा समिति ने मनाई बाबा साहब की जयंती

भिण्ड, 14 अप्रैल। धनुश वंशीय धानुक धाकड समाज सेवा समिति भिण्ड द्वारा पार्षद शैलेन्द्र रीतौरिया के निवास पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर बाबा साहब की 134वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर मलार्पण करके उनके नाम के जय घोष किया गया।
कार्यक्रम में पार्षद एडवोकेट शैलेन्द्र रीतौरिया ने बाबा साहब के जीवन के कुछ लम्हों को अपने समाज के बीच रखा। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी आशाराम धाकड ने समाज को बताया कि हमें संगठित रहने की जरूरत है तभी हम मजबूत रहेंगे। कार्यक्रम में समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश धाकड, रामस्वरूप जी, प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र रीतौरिया (जिला महामंत्री भाजपा अजा मोर्चा), प्रदेश ऑडिटर सचिव अशर्फी लाल धाकड, युवा जिलाध्यक्ष मनोज धाकड, जिला उपाध्यक्ष रंजीत धाकड, गिर्राज धाकड, रविन्द्र, सोनू आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।