पुलिस ने बाजार में मिले पांच लाख कीमती गहने महिला को सौंपे

– महिला ने पुलिस को दिया धन्यवाद

भिण्ड, 12 अप्रैल। लहार में बाजार में खरीददारी करने आई महिला का पांच लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने से भरा पर्स खो गया। जिसके मिलने पर पुलिस ने उक्त महिला को गहनों सहित पर्स बापिस कर दिया। जिससे महिला के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उसने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी वर्षा पत्नी उमेश उपाध्याय निवासी ग्राम बरहा थाना असवार ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि 10 अप्रैल को शाम करीब 4-5 बजे वह लहार बाजार में शादी का सामान खरीदने गई थी, उसी वक्त उसका गहनों से भरा पर्स बाजार में कहीं गिर गया। उसके पर्स में सोने का मंगलसूत्र, सोने की जंजीर, सोने की तीन अंगूठी, सोने की दो चूडी, सोने के कान के बृजबाला एवं चांदी की तोडिया व बिछिया एवं आठ हजार रुपए नगदी रखे थ। शिकायत मिलने के बाद तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी लहार ने एक टीम गठित कर महिला के खोए हुए पर्स को ढुंढवाया गया। टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पर्स को ढूंढकर महिला को वापिस लौटाया। सोने चांदी के आभूषणों से भरा पर्स पाकर महिला के चहरे पर मुस्कान आई।