ग्वालियर, 10 अप्रैल। जिले की झांसी रोड थाना पुलिस ने बारदात की नियत से खडे एक बदमाश को पकडकर उसके पास से 315 बोर की देशी अधिया व दो जिंदा राउण्ड बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर रेंडम चेकिंग कर अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी झांसी रोड उपनिरीक्षक अवधेश सिंह कुशवाह ने थाना बल की टीम को क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्धों की चेकिंग हेतु लगाया। दौराने इलाका भ्रमण बुधवार को इंचार्ज थाना प्रभारी झांसी रोड को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए किसी बारदात की नीयत से कैंसर रोड हनुमान मन्दिर के गेट के पास खडा हुआ है। उक्त सूचना पर इंचार्ज थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मुखबिर सूचना की तस्दीक कर आरोपी को पकडने हेतु मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची, वहां पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का एक व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने घेर कर पकड लिया। उक्त व्यक्ति का नाम व पता पूछने पर उसने शंकर चौक मुडिया पहाड जिला ग्वालियर का होना बताया। संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसकी कमर में दाहिने तरफ हाफ चड्डा के नीचे 315 बोर की देशी अधिया खुर्सी मिली तथा दाहिनी जेब में दो जिन्दा 315 बोर के राउण्ड रखे मिले। आरोपी का कृत्य धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से 315 बोर की अधिया व दो जिंदा राउण्ड को विधिवत जब्त कर आरोपी को पकडा गया। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी से अवैध हथियार के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में इंचार्ज थाना प्रभारी झांसी रोड उपनिरीक्षक अवधेश सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सखवार एवं देवेन्द्र तोमर, आरक्षक कमल राजपूत, रामकेश गुर्जर, भूपेन्द्र धाकड की सराहनीय भूमिका रही।