पिस्टल अडाकर रुपए छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, 10 अप्रैल। जिले की बहोडापुरा थाना पुलिस ने तिघरा रोड पर कार में पिस्टल अडाकर रुपए छीनने वाले आरोपी को 32 बोर की पिस्टल एवं एक राउण्ड सहित गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण के तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार फरियादी पारस राठौर पुत्र होतम सिंह उम्र 24 साल ने थाना बहोडापुर में शिकायत की थी कि गत 11 मार्च को सागरताल शिव मन्दिर के सामने अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था, तभी एक सफेद रंग की कार ग्लैंजा बिना नंबर की हमारे पास आकर रुकी और उसमें मेरे दोस्त रमन के परिचित ललित के साथ के जश्न गिल, सौरभ गुर्जर, दीपेन्द्र कंषाना एवं वंशदीप बैठे थे, उसमें बैठे जश्न ने मुझे बुलाकर अपनी कार में बैठा लिया और मुझे शंकरपुर स्टेडियम के रास्ते तिघरा रोड पर ले गए। जश्न ने अपनी पिस्टल अडाकर मुझे धमकी दी कि मुझे 5 लाख रुपए अभी चाहिए, फिर सौरभ, दीपेन्द्र व वंशदीप बोले की इसे गोली से मार दो तो मैं डर गया, मैंने कहा कि मेरे पास मात्र 16 हजार रुपए हैं, इतने में इन चारों लोगों ने मेरी मारपीट की और जश्न ने पिस्टल का बट मेरी आंख के पास मारा, फिर जश्न और सौरभ ने मुझे एक मोबाइल नंबर दिया। मेरे गूगल-पे से 16 हजार रुपए धमकाते हुए डलवा दिए। उसके बाद इन लोगों ने मुझे अपनी पिस्टल पकडा कर एक वीडियो बनवाया कि मैं दीपेन्द्र कंषाना को मारने आया हूं तथा दूसरा वीडियो उक्त मोबाइल नंबर पर 16 हजार रुपए मैंने अपनी मर्जी से दिए हैं इस तरह का बनाया। इन लोगों ने उक्त दोनों वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मुझसे चार लाख 84 हजार रुपए की मांग की और बोले कि अगर किसी से कुछ कहा तो वीडियो वायरल कर तुम्हें फंसवा देंगे, फिर यह लोग मुझे वहीं छोडकर भाग गए। फरियादी की शिकायर्त पर से थाना बहोडपुर में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र.139/2025 धारा 308(5), 127(2), 296, 115(2), 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना उक्त प्रकरण के तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है, एक आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने उक्त प्रकरण में फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए, जिस पर एएसपी सुमन गुर्जर एवं सीएसपी ग्वालियर किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोडापुर द्वारा पुलिस की टीम बनाकर फरार आरोपी की धरपकड हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना बुधवार को थाना बहोडापुर पुलिस को सूचना मिली कि उक्त प्रकरण का फरार आरोपी अवैध हथियार लिए बहोडापुर तिराहा के पास देखा गया है। सूचना पर पुलिस की एक टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई हेतु भेजा गया। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान से फरार आरोपी को धरदबोचा। पूछताछ में उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना करना बताया। आरोपी का नाम व पता पूछने पर उसने ग्राम चक टेटोन थाना एण्डोरी जिला भिण्ड, हाल सेक्टर नं.चार पावर हाउस के पास विनय नगर थाना बहोडापुर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त पिस्टल के संबंध में पूछताछ करने पर उसकी निशादेही पर एक 32 बोर की पिस्टल मय एक राउण्ड के जब्त की गई। दौराने विवेचना धारा-309 (6) बीएनएस, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट तथा 25/27 आम्र्स एक्ट इजाफा कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बहोडापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर, उपनिरीक्षक रामचन्द्र शर्मा, आरक्षक विजय सिंह, गिर्राज शर्मा, रुस्तम सिंह सराहनीय भूमिका रही।