-भाविप शाखा भिण्ड ने किया महावीर जयंती चल समारोह का स्वागत
भिण्ड, 10 अप्रैल। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा भगवान महावीर जयंती के अवसर पर शहर में आयोजित चल समारोह का स्वागत किया। महावीर जयंती पर आयोजित चल समारोह का आयोजन किला रोड से जैन कीर्तिस्तंभ ग्वालियर रोड तक किया गया था। परिषद द्वारा सदर बाजार में चल समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं एवं नागरिकों हेतु शरबत एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था तथा श्रद्धालुजनों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर हंै, उनका संपूर्ण जीवन मानवता के उच्च आदर्शों का प्रतीक है। जिन्हें जीवन में उतारने से जीवन सफल हो सकता है। भगवान महावीर का संपूर्ण जीवन अहिंसाए सत्यए ब्रह्मचर्य जैसे महान सिद्धांतों का प्रतीक है। उन्होंने न केवल इन सिद्धांतों का पालन कियाए बल्कि समाज को भी इन्हें अपनाने की राह दिखाई। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रवण पाठक, सचिव राजमणि शर्मा, राजकुमार जैन, पंकज जैन, वीरेन्द्र जोशी, ऋषभ जैन, जयदीप फौजी, ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, भूरे यादव, प्रबेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।