छेंकुर हनुमान मन्दिर गोहद पर मेला व दंगल का आयोजन 12 को

भिण्ड, 10 अप्रैल। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर छेंकुर हनुमान मंदिर समिति द्वारा 12 अप्रैल को विशाल मेला एव दंगल का आयोजन मन्दिर परिसर के पीछे बेसली नदी पर किया जा रहा है। यह जानकारी मन्दिर समिति द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गई।
मन्दिर कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव, भगवान सिह बघेल, अजय उर्फ गुड्डू भदौरिया, राजेश शर्मा, देवलाल श्रीवास, बृजेन्द्र यादव, अतर सिंह यादव, बलवीर यादव, रामबहादुर यादव, पवन गुप्ता ने सयुक्त रूप से बताया कि छेंकुर हनुमान मन्दिर कमेटी द्वारा पिछले 60 वर्षों से विशाल मेला व दंगल का आयोजन किया जा रहा है। दंगल में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के पहलवान अपने दांव-पेंच दिखाते हैं। इस बार दंगल में प्रथम कुश्ती का पुरस्कार 61 हजार 501 रुपए मनीष दीक्षित, द्वितीय पुरुस्कार 31 हजार अध्यक्ष नगर पालिका मंजू जगदीश माहौर एवं पार्षदगणों द्वारा तथा तृतीय पुरुस्कार 1500 रुपए अजय भदौरिया द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर पत्रकारों एवं समिति का अनवरत सहयोग करने वाले समाजसेवी का सम्मान किया गया। छेंकुर हनुमान मन्दिर समिति के अदिराम कुशवाह, कोमल यादव, राकेश गौड, रवि मुदगल, सतीश मिश्रा, मुन्नालाल यादव, बृजमोहन शर्मा, ओमप्रकाश कुशवाह, अरुण श्रीवास्तव, बाबूसिंह, रतन सिंह, अरविन्द दोडेरिया, मृदुल बाजपेयी, राजेन्द्र यादव ने आमजन से मेला एव दंगल में उपस्थित होने की अपील की है।