भिण्ड, 09 अप्रैल। विश्व होम्योपैथिक दिवस पर आयुष विभाग द्वारा 10 अप्रैल गुरुवार को जिले में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मप्र शासन आयुष विभाग से प्राप्त निर्देशों के पालन में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन तथा जिला आयुष अधिकारी के नेतृत्व में विश्व होम्योपैथिक दिवस पर ष्सर्वजन स्वास्थ्य का लक्ष्य है कि हर कोई स्वस्थ रहे और प्रसन्न रहे की थीम पर एक विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह ने बताया कि होम्योपैथी जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की 270 जयंती पर होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि होम्योपैथीक दवाइयों में पौधों और खनिजों का उपयोग किया जाता है। यह पारंपरिक उपचार प्रणाली आपकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने में सक्षम है। होम्योपैथिक प्राचीन प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है यह पूरे शरीर की समस्त चिकित्सा करती है या शरीर के रोगों के लक्षणों को ठीक करती है, बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता को भी मजबूत बनाती है। यह प्राकृतिक और सुरक्षित है, शरीर की बीमारियों का जड से इलाज करती है, इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है, लंबे समय तक असरदार है, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य में लाभकारी है सभी आयु वर्ग के लिए सुरक्षित है, अधिक से अधिक संख्या में आमजन इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लें।