भिण्ड, 08 अप्रैल। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे सिक्स और गौ अभ्यारण की मांग को लेकर गत रात्रि व्यापार मण्डल धर्मशाला में व्यापारी समाज की अखिल भारतीय संत समिति जिला अध्यक्ष कालीदास महाराज के साथ हुई बैठक में सभी व्यापारी समाज ने 10 अप्रैल को भिण्ड बंद करने का निर्णय लिया है।
कैट के अध्यक्ष संजीव जैन ने कहा कि यह मानवीय जीवन से जुडा मुद्दा है, हम सभी अपनी दुकानों को बंद रखेंगे। समाज के वरिष्ठ नेता रविसेन जैन ने कहा कि यह हम सबका दुर्भाग्य है कि संत समाज को सडक पर आना पड रहा है। समाज हित में हमारे नौजवानों का जीवन बचाने के लिए संत समाज आज सडक पर आया है तो क्या हम एक दिन अपनी दुकान बंद नहीं रख सकते। बॉबी जैन ने कहा कि यह धर्म का काम अगर आचार्य सुबल सागर महाराज भी आग्रह कर रहे हैं तो हम सभी इस अभियान के प्रति समर्पित हैं। व्यापारी समाजसेवी अशोक सिंह तोमर, अशोक महामाया ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर धर्मेन्द्र जैन, रतन जैन, डॉ. हरिविलास शर्मा, राहुल जैन, प्रीति जैन, स्वदेश जैन, नरेन्द्र जैन, पूजा जैन, श्वेता जैन, प्रभुदयाल शेजवार, रविन्द्र जैन, ऋषि जैन, विजय जैन, सीमा जैन, अनीता जैन, सतीश जैन, बिकास जैन, अजय मिश्रा, अपूर्वा श्रीवास्तव, अतुल जैन, ऋतिक जैन, मोनू जैन, गोलू जैन, रोहित जैन, शक्तिसिंह, जीतूसिंह सहित कई व्यापारी, समाजसेवी, पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।