प्रभारी मंत्री पटेल एक दिवसीय दौरे पर नौ को भिण्ड आएंगे

भिण्ड, 08 अप्रैल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल नौ अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल नौ अप्रैल को सुबह 7.30 बजे दतिया से प्रस्थान कर 9 बजे सर्किट हाउस भिण्ड आएंगे एवं 11 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आएंगे एवं जिला योजना समिति की बैठक लेंगे। दोपहर एक बजे जिला पंचायत भिण्ड से प्रस्थान कर 1.15 बजे सर्किट हाउस में रहेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे नगर पालिका सभागार भिण्ड में पंच-सरपंच सम्मेलन में शामिल होने के बाद 6 बजे सर्किट हाउस भिण्ड आएंगे। प्रभारी मंत्री पटेल रात्रि 9 बजे भिण्ड से कार द्वारा दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे।