भिण्ड डाकघर में खुलेगा पासपोर्ट सेवा केन्द्र

-भिण्ड एवं आस-पास के जिले के लोगों को मिलेगी सुविधा

भिण्ड, 08 अप्रैल। जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में चंबल संभाग का पहला पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्थापित किया जाएगा। डाक विभाग ने इस केन्द्र की स्थापना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह सुविधा शुरू होने के बाद भिण्ड सहित आस-पास के जिलों के निवासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए बडे शहरों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे।
वर्तमान में भिण्ड के निवासियों को पासपोर्ट के लिए ग्वालियर जाना पडता है। इसी प्रकार मुरैना और दतिया के लोग भी पासपोर्ट सेवा के लिए ग्वालियर पर निर्भर हैं। इटावा और उरई के निवासियों को कानपुर या ग्वालियर जैसे दूरस्थ शहरों की यात्रा करनी पडती है, जिससे उनका समय और पैसा दोनों व्यर्थ होता है। नया पासपोर्ट सेवा केन्द्र भिण्ड प्रधान डाकघर के पिछले भाग में स्थापित किया जाएगा। यह ग्वालियर के बाद चंबल संभाग का दूसरा पासपोर्ट सेवा केन्द्र होगा। केन्द्र के शुभारंभ के लिए केन्द्र शासन की स्वीकृति का इंतजार है, जिस कारण अभी तक उदघाटन की तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

इनका कहना है:

भिण्ड के प्रधान डाकघर में संभाग का पहला पासपोर्ट सेवा केन्द्र जल्द ही शुरू किया जाएगा। उद्घाटन की तिथि शीघ्र ही निर्धारित की जाएगी।
डीसी चौहान, एसपीओएस, चंबल संभाग