आवेदन जांच पर से दो लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज
भिण्ड, 02 नवम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत थाने में ग्वालियर निवासी एक व्यक्ति ने अपने साथ मकान एवं जमीन खरीदने के नाम पर हुई धोखाधड़ी कर 33 लाख रुपए ऐंठने की शिकायती की है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 406 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार हाडा की बजरिया ग्वालियर निवासी संजय पुत्र एमएल शर्मा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि ग्राम सिमराव निवासी आरोपीगण रामसेवक पुत्र हरनारायण शर्मा एवं विकाश पुत्र रामसवेक शर्मा ने गत चार जून को मकान एवं जमीन बेचने के लिए सौदा तय किया था, जिस पर से फरियादी ने आरोपियों को 33 लाख रुपए दे दिए था। किंतु अब आरोपीगण मकान एवं जमीन फरियादी के नाम नहीं कर रहे हैं, पुलिस ने आवेदन जांच पर से आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।