भिण्ड, 02 नवम्बर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत एक पखबाड़ा पूर्व पिपाहड़ी रोड पर दुर्घटना में घायल हो हुए युवक की उपचार के दौरान गत दिवस मौत हो गई। पुलिस ने अफरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी जबर सिंह पुत्र जनवेद तोमर उम्र 52 साल निवासी ग्राम उदलपुरा, पोरसा, जिला मुरैना ने पुलिस को बताया कि गत 14 अक्टूबर को उसका छोटा भाई सुरेन्द्र तोमर उम्र 40 साल अपनी एक्टिवा गाड़ी से कहीं जा रहा था तभी पिपाहड़ी रोड पर ग्राम तैहरा के सामने वाहन क्र. एम.पी.30 बी.सी.0940 के चालक अंगद सिंह ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए एक्टिवा में टक्कर मार दी थी, जिससे सुरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया।