गोहद के बडागर रोड पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई रोक

-नवरात्रि त्यौहार के अवसर पर सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम ने किया आदेश

भिण्ड, 05 अप्रैल। अनुविभागीय दण्डाधिकारी गोहद पराग जैन ने बडागर रोड पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। एसडीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि नवरात्रि त्यौहार के अवसर पर तहसील गोहद क्षेत्रांतर्गत बडागर रोड पर स्थित शीतला माता मन्दिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण दर्शन के लिए आते हैं। उन्हों अवगत कराया कि बडागर रोड पर अत्यधिक संख्या में बडे ट्रक, डंपर भारी वाहन निकलते हैं। आमजन की जान-माल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बडागर रोड पर 5 अप्रैल की रात्रि 8 बजे से 7 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है।

गोहद के कुछ इलाकों में रविवार को बंद रहेगी विद्युत सप्लाई

गोहद। 33/11 केव्ही उपकेन्द्र गोहद में पावर ट्रासफार्मर एंव अन्य उपकरण कि सुरक्षा के लिए रविवार को अर्थिंग का काम किया जाएगा। इस दौरान गोहद उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 केव्ही फीडर हॉस्पीटल, न्यू हॉस्पीटल डाक बगला, कोर्ट सर्किट की विद्युत सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। आवश्यक होने पर समय में बदलाव किया जा सकता है।