भिण्ड, 05 अप्रैल। देहात थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमार में अवैध रूप से छिपाकर रखी गई शराब की 24 पेटियां जब्त कर ली है। लेकिन मौके का फायदा उठाकर दोनों आरोपी फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी देहात निरीक्षक मुकेश शाक्य को जिले में अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों व स्थाई वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान जरिए मुखबिर शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमार स्थित गौडा (पशु बांधने का स्थान) में अवैध रूप से शराब का भण्डारण किया गया है। पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर अवैध रूप से बिक्रय के लिए रखी गई शराब की 12 पेटी जब्त कर ली। पकडी गई शराब की कीमती लगभग एक लाख रुपए बताई गई है। थाना पुलिस ने एक नामजद व एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।