आयुक्त ने सहायक संचालक कृषि को निलंबित किया

भिण्ड, 01 नवम्बर। आयुक्त चंबल संभाग मुरैना आशीष सक्सेना ने कलेक्टर भिण्ड के प्रतिवेदन पर सहायक संचालक कृषि भिण्ड रामनरेश शर्मा को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया जाकर मुख्यालय उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग मुरैना नियत किया है।
संयुक्त आयुक्त विकास चंबल संभाग मुरैना ने बताया कि सहायक संचालक कृषि भिण्ड रामनरेश शर्मा द्वारा वरिष्ठ के बार-बार निर्देश के उपरांत भी मुख्यालय पर निवास ना करने एवं जिले में यूरिया, डीएपी इत्यादि उर्वरकों के वितरण में आवश्यक सहयोग प्रदान न कर अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण शर्मा का उक्त कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन (1, 2, 3) का स्पष्ट उल्लंघन होने के कारण मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।