भिण्ड, 19 मार्च। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश महासचिव प्रमोद प्रधान 23 मार्च को हनुमान चौराहा मालनपुर पर सार्वजनिक रूप से क्षेत्र के मेहनत अवाम से रूबरू होंगे। वह दोपहर गोहद में किसी कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे, उसके बाद शाम चार बजे से हनुमान चौराहा मालनपुर पर सभा करेंगे और श्रमिकों से रूबरू होकर उनके हाल जानेंगे।
सीटू के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बढ़े हुए वेतन का एरियर सहित भुगतान के आदेश आने के बाद भी क्षेत्र के श्रमिकों को बढ़े हुए वेतन का भुगतान प्रबंधकों द्वारा नहीं किया जा रहा तथा 70 नियोजनों में से तीन नियोजनों को छोड दिया गया है। जिसमें जूता व टैक्सटाइल उद्योग को भी छोडा है, जो कि नए नहीं हैं। यह नियोजन पूर्व में वेतन निर्धारण के समय भी शामिल थे, जिनको लेकर सीटू रिवीजन के लिए न्यायालय में गई हुई है और 2019 से 2024 तक के एरियर तथा 2024 के वेतन निर्धारण को लेकर सीटू अभी भी संघर्ष के मैदान में हैं। इसी तरह के अन्य मुद्दों को लेकर सीटू की केन्द्रीय कमेटी ने 20 मई को एक दिन की काम बंद हडताल करने का आह्वान किया है। इन्हीं मुद्दों का जायजा लेने उनका मालनपुर में आगमन हो रहा है, इसी की तैयारी को लेकर सीटू की क्षेत्रीय समिति ने एक बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की। जिसमें सीटू के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इनके अलावा देवेन्द्र कुमार शर्मा, हरगोविन्द जाटव, श्रीलाल माहौर, चोखेलाल, लायकराम कुशवाहा, रिंकू गुर्जर, रामनरेश, विजय सिंह, धर्मेन्द्र जाटव आदि उपस्थित थे। जिन्होंने क्षेत्र के अवाम से कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।