– किसान ऐप से मोबाईल के माध्यम से भी किया जा सकता है पंजीयन
भिण्ड, 19 मार्च। जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड ने जिले के समस्त किसान बंधुओं को सूचित कर कहा है कि वर्तमान में रवी उपार्जन वर्ष 2025-26 में गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन किया जा रहा है, इस हेतु जिले के सभी विकासखण्ड में कुल 38 संस्थाओं पर नि:शुल्क पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही जिले में 158 एमपी ऑनलाईन/ सीएससी केन्द्रों पर भी 50 रुपए पंजीयन के मान से पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही किसान ऐप से मोबाईल के माध्यम से भी पंजीयन किया जा सकता है, इसका लाभ उठाते हुए तेजी से अपना पंजीयन कराएं, पंजीयन हेतु खसरा खतौनी, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक और ऐसा मोबाईल नंबर जोकि आधार और बैंक खाते में जुडा हो को लेकर ही केन्द्र पर जाएं। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च है।
किसानों से अनुरोध है कि आगामी सप्ताह से गेहूं की खरीदी चालू हो जाएगी। पंजीकृत किसान अपने गेहूं को छलना लगाकर साफ-सुथरा गेहूं ही लेकर खरीदी केन्द्रों पर जाएं, जिससे की गेहूं बेचने में कठिनाई न हो, इस हेतु आप स्लॉट बुक कर अपना विक्रय दिनांक भी निर्धारित कर सकते हैं। इस वर्ष केन्द्र सरकार द्वारा 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जा रहा है, साथ ही मप्र शासन द्वारा 175 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस देने की घोषणा की है, इस प्रकार 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसान को गेहूं का भुगतान किया जाएगा।