दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अजितनाथ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

-कीर्तिस्तंभ परिसर भिण्ड में हुआ आयोजन

भिण्ड, 18 मार्च। शपथ विधि कार्यक्रम में सोशल ग्रुप के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेखा-राजेश जैन एवं नवनिर्वाचित सचिव प्रीति-चौधरी मुन्ना जैन किला रोड एवं नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष सीमा-नीलेश जैन नुन्हाड वाले शपथ विधि अधिकारी विकास गंगवाल एवं अनुपम चौधरी संस्थापक अध्यक्ष ग्रेटर ग्वालियर द्वारा एवं उनके सानिध्य में अपनी नवीन कार्यकारिणी 2025 के साथ शपथ ग्रहण की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र जैन टीआई भोपाल, समारोह गौरव विकास गंगवाल ग्वालियर, शपथ विधि अधिकारी अनुपम चौधरी ग्वालियर, विशिष्ट अतिथि सुनील जैन भिण्ड, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. एसके जैन साहब, कार्यक्रम संयोजक एवं मंच संचालक राकेश जैन बच्चू, नगर गौरव विशिष्ट अतिथि चौधरी अशोक कुमार सुनील कुमार जैन पीपरी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमित जैन बालवाडी, दीप प्रज्जवलनकर्ता शाह विमलचंद जैन सर्राफ, चित्र अनावरण कर्ता अमित जैन सर्राफ एवं मंच उदघाटन कर्ता मुकेश जैन, निवर्तमान अध्यक्ष पंकज जैन, निवर्तमान सचिव मनीष जैन एवं निवर्तमान कोषाध्यक्ष संजय पवैया मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि राजेन्द्र टीआई ने कहा कि ग्रुप के सभी सदस्यों के साथ धार्मिक यात्राएं करें जिससे संगठन के सभी सदस्यों के प्रति समरसता का भाव जागृत होता है। सोशल ग्रुप निरंतर समाज के हित में कार्य करें। उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम एवं सामाजिक उत्थान के बारे में अधिक जोर दिया। विकास गंगवाल ने कहा कि सोशल ग्रुप लगातार दस वर्षों समाज के हित में काम कर रही संस्था है और आगे भी महत्वपूर्ण कार्य करके फेडरेशन का नाम ऊंचाइयां तक ले जाएगी ऐसा विश्वास है। विकास गंगवाल ग्वालियर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फेडरेशन द्वारा ग्रुप के नवीन सदस्य प्रिंस जैन, संभव जैन लोहिया, आशीष जैन शिक्षक, अजीत जैन, साहिल जैन, गौरव पवैया, आशीष जैन, अजय जैन, पवन जैन को ग्रुप की नवीन सदस्यता हासिल करने पर ग्रुप के प्रति मान सम्मान एवं ग्रुप के साथ मिलकर चलने की शपथ दिलाई गई।
अनुपम चौधरी ने कहा कि हमें भिण्ड आकर बहुत अच्छा लगता इस संगठन के एक एक लोग एक हीरे की तरह है जो भिण्ड का नाम रोशन कर रहे है। सोशल ग्रुप अजितनाथ के नवनिर्वाचित सचिव चौधरी मुन्ना जैन किला रोड ने अपने सचिव प्रतिवेदन के उदबोधन में कहा कि वह सोशल ग्रुप अजितनाथ के सभी सदस्यों के साथ मिलकर ऊंचाई तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि शपथ विधि कार्यक्रम कीर्तिस्तंभ परिसर भिण्ड में हर्षोल्लास के साथ सादर संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद ग्रुप के सभी दांपत्य सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष को बधाइयां दी। एवं सभी दांपत्य सदस्यों द्वारा सामूहिक होली मिलनोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया। एवं एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।