-दलित उत्पीडन के अपराधी गिरफ्तार करने की मांग की
भिण्ड, 11 मार्च। बीते दिसंबर माह में बरोना गांव में एक अनुसूचित जाति परिवार के व्यक्ति पर डीजल छिडक कर किए गए अत्याचार को लेकर गोहद में मंगलवार को दलित शोषण मुक्ति मंच के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने रैली निकाल कर गोहद एसडीओपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
दलित शोषण मुक्ति मंच एवं सावित्रीबाई फुले आस्था मंच के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गोहद के नए बस्टैण्ड अम्बेडकर पार्क में एकत्रित हुए। सभी ने गोहद थाने तक पैदल मार्च किया। इस दरम्यान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। कार्यकर्ता अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां, झण्डे, बैनर लेकर चल रहे थे। इस अवसर पर प्रदर्शन कारियों को खेत मजदूर यूनियन के प्रांतीय संयोजक रामबाबू जाटव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, मप्र किसान सभा जिला महासचिव राजेश शर्मा, किसान नेता वीरेन्द्र कुशवाह, उपाध्यक्ष नारायण शर्मा, सावित्रीबाई फुले आस्था मंच के नेता एडवोकेट रामस्वरूप कुशवाह के अलावा रमेश कुशवाह नेत्रपाल शाक्य आदि ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने पुलिस कार्य प्रणाली की आलोचना की तथा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
इस मौके पर एसडीओपी गोहद को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें नरोत्तम के आरोपियों को गिरफ्तार करने, गरीब वस्तियों में पुलिस गश्त करने, वारंटियों को पकडने, पुष्पा देवी के साथ मारपीट के आरोपी पर केश लगाने, जुआ सट्टा रोकने, महत्वपूर्ण स्थानों पर चौकियां स्थापित करने, महिला अत्याचार रोकने, गरीबों से छुडाए गए भवनों को वापिस दिलाने, पट्टे धारियों को कब्जा दिलाने आदि की मांग ज्ञापन में की गई। प्रदर्शन में डीवायएफआई के भूपेन्द्र गुर्जर, सीटू के श्रीलाल, महिला समिति की शोभा माहौर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डी बाई माहौर, अल्प संख्यक अधिकार मंच के रसीद खां, मजदूर नेता जयसिंह माहौर, हरीशंकर माहौर, हरगोविंद जाटव, टीकाराम माहौर, सुनील माहौर, अहिवरन सिंह मौर्य, जगदीश माहौर, मुन्नालाल माहौर, देवी जाटव, रामवती, राधा, मायाराम, जीवाराम, बौद्ध महासभा के हरिविलास माहौर, पूरन माहौर, मीना, ऊषा, गौरीबाई, सीताराम, कोली जागृति महासभा के प्रदेश मंत्री मोतीराम माहौर, जिलाध्यक्ष राकेश कोली आदि भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थिति रहे।