भूख हडताल पर बैठे पार्षदों एवं समाजसेवियों को जबरन उठाना लोकतंत्र की हत्या : कटारे

भिण्ड, 09 मार्च। मप्र विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष एवं अटेर विधायक हेमंत सत्यदेव कटारे ने ग्वालियर-भिण्ड- इटावा एनएच- 719 हाईवे को सिक्स लेन बनाने की मांग को लेकर भूख हडताल कर रहे पार्षद एवं समाजसेवियों को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा देर रात जाकर जबरन उठाने की घटना की निंदा करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक करार देते हुए सवाल उठाए हैं।
कटारे ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय कृत्य है, क्या अब एक जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार सरकार के द्वारा कराया जाएगा। वह लोग जनता की आवाज को उठा रहे है, उनकी मांगों को सरकार को मानना चाहिए, लेकिन जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने सत्तापक्ष के नेताओं के दबाब में आकर उन्हें धरना स्थल से जबरन उठाया। उन्होंने कहा कि मैं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को चेतावनी देता हूं कि इस प्रकार के कृत्य को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा आजाद देश में क्या अब आम जनता या कोई भी जनप्रतिनिधि जनता की आवाज नहीं उठा सकता या धरना आंदोलन नहीं कर सकता?
अटेर विधायक कटारे ने कहा आखिर इस हाईवे के लिए काफी दिनों से निरंतर सिक्स लेन बनाने की मांग समाजसेवियों, साधु-संतों एवं अन्य लोगों द्वारा की जा रही है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नही रेंगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी इस मुद्दे को राजनीति से हटकर न किसी पार्टी की तरफ से बल्कि यहां के नागरिक होने के नाते जनता की आवाज को विधानसभा में उठाएंगे और तब तक उठाऊंगा जब तक वह सिक्स लेन नहीं बन जाता। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद वह भी इस भूख हडताल पर जाकर बैठेंगे। इस हाईवे की मांग को लेकर धरना देंगे तथा एक बहुत बडा जनआंदोलन भी खडा करेंगे और जब तक संघर्ष करेंगे, जब तक यह हाईवे 719 सिक्स लेन नही बन जाता।