नेशनल लोक अदालत आठ को, तैयारियों हेतु बैठक आयोजित

भिण्ड, 07 मार्च। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 8 मार्च शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड उमेश पाण्डव के निर्देशन में एवं सीनियर विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता एवं जूनियर मनोज कुमार तिवारी, दिनेश कुमार खटीक, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीशगण की उपस्थिति में अभिभाषक संघ के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, बैंक, फाईनेंस कंपनी, बीमा कंपनी के अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सीनियर विशेष न्यायाधीश, समन्वयक अधिकारी, लोक अदालत मनोज कुमार तिवारी ने सभी अधिवक्तागण से उनसे संबंधित प्रकरणों के संबंध में चर्चा की तथा आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को निराकृत करने में उनके सहयोग की अपेक्षा भी की। इसी तारतम्य में न्यायाधीश ने व्यक्त किया कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य दोनों पक्षों के सुलहवार्ता कराई जाकर राजीनामें के माध्यम से न सिर्फ उनके प्रकरणों को समाप्त किया जाना है, बल्कि उनके मध्य वर्षों से चले आ रहे आपसी मतभेद एवं कटुता को भी समाप्त करने का है। आप सभी अधिवक्तागण जो कि दोनों पक्षों के प्रकरणों से पूर्णत: अवगत रहते हैं, पक्षकारों को राजीनामा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, इससे पक्षकारों के धन एवं समय दोनों की बचत सुलभता से हो जाती है। इसके साथ ही सभी आमजन से भी अपील है कि वे लोक अदालत में अपने प्रकरणों को राजीनामें के माध्यम से निपटाएं तथा लोक अदालत में मिलने वाले लाभ को प्राप्त करें।