भिण्ड, 30 अक्टूबर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत नगर में अलग-अलग स्थानों से पुलिस दो लोगों सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 4क सट्टा एक्ट के तति प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मौ रोड पर एक व्यक्ति सट्टा लगवा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से सट्टा पर्ची, 1195 रुपए नगदी एवं एक मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम गिर्राज पुत्र नरेश ओझा निवासी कालीमाता मन्दिर के पास मौ रोड मेहगांव बताया है। इसी प्रकार जयगुरूदेव इलेक्ट्रीकल्स की दुकान के सामने मुरैना रोड मेहगांव से पुलिस ने आरोपी अवदेश पुत्र महावीर नरवरिया निवासी मुरैना रोड मेहगांव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा की पर्ची एवं 1430 रुपए नगदी बरामद की है।