थल सेना से सेवानिवृत होकर आए पुरोहित का किया भव्य स्वागत

भिण्ड, 02 फरवरी। अटेर क्षेत्र के ग्राम हुलापुरा निवासी राजेन्द्र पुरोहित हाल अटेर रोड भिण्ड 32 वर्ष थल सेना में सेवा देकर सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त होकर घर आए। उनके ग्रह आगमन पर उनके रिश्तेदारों एवं इष्ट मित्रों द्वारा उनका भव्य स्वागत, सम्मान किया।
उनके आगमन पर उनके परिवारीजनों ने अटेर रोड पेट्रोल पंप से खुली जीप में सवार कर नरसिंह कॉलोनी निवास तक लेकर गए उसके बाद उनके गृह निवास पर भारी संख्या में स्वागत सत्कार किया। उनके गृह आगमन पर इनके रिश्तेदारों एवं इष्ट मित्रों द्वारा उनको शॉल एवं श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। राजेन्द्र पुरोहित ने अपने कार्यकाल में कई जगह सेवाएं दी अभी यह गोपालपुर उडीसा आर्मी कैंट से सेवानिवृत्त होकर घर वापस आए हंै। इस अवसर पर उनका स्वागत करने वालों में सोनू पुरोहित, सुरेन्द्र पुरोहित, रामानन्द बौहरे, राजकुमार शर्मा, राधेश्याम तिवारी, कमलेश कटारे, जयकिशन पुरोहित, निकेत बौहरे, छुटंकी समाधिया, त्रिलोकी कटारे, मानसिंह बघेल, कुल्लू खां पूर्व सरपंच, भगवती शर्मा सहित तमाम लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं भविष्य के जीवन की मंगलकामनाएं की।