जुआ के फड से तीन जुआरी पकडे, चार अन्य फरार

-ग्राम लापवाह के हार में बंबा के पास खेल रहे थे ताश पत्तों से जुआ

भिण्ड, 02 फरवरी। लहार थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम लपवाहा के हार में बंबा के पास हारजीत का दांव लगा रहे तीन जुआरियों को मौके से दबोच लिया। जबकि चार जुआरी फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक लहार थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम लपवाहा के हार में बंबा के पास कुछ लोग ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगाते हुए जुआ खेल रहे हैं। पुलिस बल ने बताए गए स्थान पर दविश देकर तीन जुआरियों सुजान सिंह पुत्र बलवान सिंह चौहान ग्राम किटेना थाना डीपर, उपकार सिंह चौहान पुत्र ब्लॉक सिंह चौहान ग्राम छोटी राहुली, एवं बसंत शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी बस स्टैंड लहार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अन्य जुआरी गोलू शर्मा निवासी लहार, गुल्लू राजपूत निवासी ग्राम नकारा, हरिओम तोमर निवासी बस स्टैंड लहार एवं अरविंद चौहान निवासी चाचीपुरा लहार मौके से फरार हो गए। थाना पुलिस ने पकडे गए और मौके से फरार सभी आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।