भिण्ड, 01 मार्च। आलमपुर नगर के वार्ड क्र.तीन निवासी सेवानिवृत सूबेदार मेजर रामस्वरूप यादव का शुक्रवार को निधन हो गया है। वह करीब 75 वर्ष थे। बताया गया है कि यादव पूरी तरह से स्वास्थ्य थे और बीते दो दिन पहले ही अपने लडके के पास ग्वालियर गए थे। जहां उनका अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। उनका बेटा तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गया, लेकिन उपचार के दौरान उनका निधन हो गया है।
शनिवार को आलमपुर के स्थानीय मुक्ति धाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें काफी संख्या में नगर के लोग शामिल हुए हैं। यादव सरल स्वभाव के मिलनसार एवं वॉलीवाल के खिलाडी थे। उन्होंने नगर के अनेक युवाओं को वॉलीवाल का प्रशिक्षण देकर होनहार खिलाडी तैयार किए हंै, जो वर्तमान में कई जिलों में खेलकर नगर का नाम रोशन कर रहे हैं।