कोतवाली टीआई की पहल शहर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

भिण्ड, 01 मार्च। सिटी कोतवाली टीआई बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने शहर के व्यापारियों के साथ बैठक की, जिसमें जन सहयोग के माध्यम से शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की चर्चा की गई, जिसमें व्यापारियों ने भी सहयोग देने की बात कही है।
बता दें कि शहर के कुसुम बाई मार्केट, गोल मार्केट, सदर बाजार, बतासा बाजार, हनुमान बजरिया, हाउसिंग कॉलोनी आदि स्थानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे, जिसका कंट्रोल रूम सिटी कोतवाली में बनेगा। वहीं से शहर की गतिविधियों पर सिटी कोतवाली पुलिस निगरानी करेंगे, साथ ही किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना पर तत्काल एक्शन लेकर कार्रवाई की जा सकेगी। सिटी कोतवाली टीआई बृजेन्द्र सिंह सेंगर की इस पहल की शहर के व्यापारियों ने सहारना की। साथ ही साथ अमल में लाने के लिए जल्द अमलीजामा पहनाने की योजना भी तैयार की जा रही है, जिससे शहरवासियों को एक अतिरिक्त सुरक्षा प्राप्त होगी।