पाराशर बने बाल कल्याण समिति श्योपुर के सदस्य

भिण्ड, 01 मार्च। विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के गणेश पाराशर को महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, बल्लभ भवन भोपाल द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार बाल कल्याण समिति जिला श्योपुर में सदस्य के पद पर नियुक्त किया गया। बाल कल्याण समिति मे 5 सदस्यीय टीम का गठन कर सदस्यों को नियुक्ति प्रदान की गई। इस पांच सदस्यीय समिति मे भिण्ड जिले की मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से पाराशर को बाल कल्याण समिति मे नियुक्त होने पर राजनीतिक, सामाजिक संस्थाओं की ओर से बधाई दी गई हैं। इस पर पाराशर ने आभार प्रकट किया है।