ग्वालियर, 27 फरवरी। मप्र में आज से दसवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। इस दौरान ग्वालियर में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन देखने को मिला, ग्वालियर के शासकीय पदमा राजे विद्यालय के बाहर परीक्षार्थियों ने चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का आरोप है कि वे सुबह 8:22 बजे परीक्षा केन्द्र पर पहुंच गए थे, फिर भी उन्हें एंट्री नहीं दी गई। जिसके चलते उनका एक साल का भविष्य दांव पर लग गया है।
ग्वालियर में परीक्षा से वंचित छात्रों ने स्कूल का गेट जल्द बंद किए जाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर करीब 26 छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। सूचना पर मौके पर पुलिस के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग से डीईओ अजय कटियार, जॉइंट डायरेक्टर दीपक पांडेय और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। छात्र छात्राओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से गुहार लगाई है कि उनकी परीक्षा जरूर कराई जाए। स्कूलों में टीचर भी लेट आते है, फिर हम तो छात्र है। हमारे भविष्य को देखते हुए मदद कीजिये।
वहीं एसडीएम विनोद सिंह का कहना है कि प्रवेश पत्र के पीछे एंट्री का समय दिया गया है। ऐसे में लेट आने पर परीक्षा नहीं हो सकती है। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार का कहना है कि एमपी बोर्ड सभी परीक्षाएं पूरी होने के बाद जो भी छात्र अनुपस्थित या फेल हो जाते हैं उनके लिए अलग से परीक्षा का आयोजन करता है, ऐसे में इन छात्र छात्राओं को भी एग्जाम देने का फिर से मौका मिल सकेगा।