गांवों में सरकारी योजना को घर घर पहुंचाएं स्वयं सेवी संस्थाएं : कामना सिंह

-जन अभियान परिषद द्वारा स्वैच्छिक संगठनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 27 फरवरी। जन अभियान परिषद हमेशा ही उत्कृष्ट कार्य करता है, एनजीओ का गुलदस्ता परिषद जो तैयार करता है वह अभिनव है। समस्त स्वयं सेवी संस्थाएं घर घर तक शासन की योजनाओं का प्रसार करें। यह बात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह ने कही। वे विरासत होटल सभागार में मप्र जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित स्वैच्छिक संगठनों के प्रशिक्षण में बोल रही थी। इस अवसर पर समाजसेवी देवेन्द्र सिंह भदौरिया, संभाग समन्वयक धर्मेन्द्र सिंह सिसोदिया, डॉ. उमा शर्मा, कमलेश सैंथिया, राजमणि शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र परिहार, प्रो. इकबाल अली, विकासखण्ड समन्वयक, समस्त नवांकुर संस्थाएं, समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
सभागार में भारत माता की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ उपरांत उन्होंने कहा कि समाज और सरकार को जोडने का काम एनजीओ के माध्यम से किया जा रहा है, यह बहुत ही अभिनव और अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि मेरा अनुरोध है कि समाज और सरकार के बीच सेतु बनने का कार्य आप लोग करें। देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि समय आ गया है कि घर का काम घर के लोगों को ही मिले। पहले यह सुनने में आता था कि कोई बाहर का एनजीओ भिण्ड में काम ले रहा है और वह हमारे क्षेत्र में आकर काम कर रहा है, जिसे न क्षेत्र की परिस्थिति का ज्ञान है और न किसी भी तरह की कोई जानकारी होती है। आज कई एनजीओ जन अभियान के माध्यम से सामने आए हैं, जिन्होंने अपने काम से अपने आप को सिद्ध किया है।
संभाग समन्वयक धर्मेन्द्र सिसोदिया ने कहा कि स्वयंसेवी संस्था का गुलदस्ता जन अभियान परिषद ने जो खडा किया है अब उस गुलदस्ते के खिलने का समय आ गया है। हम सबको अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य करना चाहिए। उन्होंने मप्र जन अभियान परिषद का परिचय एवं संचालित योजनाओं की जानकारी दी। देवेन्द्र सिंह ने जन अभियान परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में शासकीय योजना का शत प्रतिशत लाभ क्षेत्र वासियों को दिलवाएं, आप ऐसा काम करें जो पहचान बने। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रमाण पत्र वितरित किए गए।