-जिले के बेरोजगार युवा आवेदन कर रोजगार मेला का ले सकते हैं लाभ
भिण्ड, 26 फरवरी। आत्मनिर्भर मप्र निर्माण के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय भिण्ड द्वारा 27 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन स्थान आईटीआई कॉलेज लहार रोड भिण्ड में किया जा रहा है।
मेले में एलआईसी भिण्ड, शिवशक्ति वायोटेक गुजरात, पुखराज हैल्थकेयर ग्वालियर, नौकरी फाई डाट काम भिण्ड, एक्सिस बैंक गुणगांव, ईगल सिक्योरटी शिवपुरी संभावित कंम्पनियां भाग ले रही हैं। आवेदक साक्षात्कार के समय 10वीं, 12 वीं, स्नातक की मूल अंकसूची एवं अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र सहित एवं पासपोर्ट साइज के तीन फोटोग्राफ लेकर आएं। मेले में भाग लेने हेतु कोई पंजीयन शुल्क नहीं है। जिले के बेरोजगार आवेदक अपना आवेदन कर रोजगार मेला का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।