पखोजिया में होगा राठौर समाज का आदर्श सामूहिक विवाह समारोह

भिण्ड, 22 फरवरी। राठौर समाज का भिण्ड-दतिया जिले का आदर्श सामूहिक विवाह समारोह 17 मई 2025 (ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष पंचमी शनिवार) को मौ नगर से चार किलो मीटर दूर स्थित स्थान सिद्ध बाबा की बगिया (पखोजिया) में राठौर समाज मौ और अमायन के सामूहिक सहयोग से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी राठौर समाज मौ के अध्यक्ष तेजपाल राठौर ने दी है।
उन्होंने कहा है कि दहेज प्रथा कुरीति को समाप्त करने का राठौर समाज ने गरीब, मध्यम वर्ग के लोगो के हित में यह निर्णय बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। समाज के विकास को नई दिशा देने में बडा कदम है। सबसे बडा दान कन्यादान होता है ऐसे ही यह सम्मेलन समाज के लिए एक वरदान साबित होगा। इस पुण्य के कार्य में समाज के सभी वर्ग के लोगों का सहयोग अपेक्षित है।